हसायन। थाना क्षेत्र के गांव बदनपुर के रहने वाले तालेवर यादव की पांच बीघा खेत की गेहूं की फसल कटी हुई रखी थी। अज्ञात कारणों के चलते बुधवार को देर रात उसमें आग लग गई। आग की लपटें देख गांव में हड़कंप मच गया और लोग मौके की ओर भाग छूटे। वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई लेकिन जब तक आग बुझी तब तक किसान की पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी। आग लगने से किसान का हजारों रुपए का नुकसान हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हसायन क्षेत्र में जब भी आग लगने की घटनाएं होती है तो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच पाती है, इसलिए शासन प्रशासन से मांग है कि जब इस मौसम में किसान की फसल तैयार हो जाती है तो एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी को हसायन ब्लॉक मुख्यालय पर ही तैनात किया जाना चाहिए जिससे आग पर समय रहते काबू पाया जा सके। इस प्रकरण में भी जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके आर पहुंची तब तक किसान की फसल पूरी तरह जल चुकी थी।
गांव बदनपुर में किसान की गेहूं की कटी हुई फसल में अचानक लगी भीषण आग, हजारों का नुकसान
जयहिंद मीडिया नेटवर्क
0
Premium By
Raushan Design With
Shroff Templates
जयहिंद मीडिया नेटवर्क
हाथरस लाइव डोट कोम जय हिन्द मीडिया नेटवर्क का आनलाइन हिन्दी न्यूज बेव चैनल है।
एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।