हाथरस/सिकंदराराव। नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वर्ष प्रतिप्रदा के उपलक्ष्य में चैत्र पूर्णिमा के सुअवसर पर एकत्रीकरण कार्यक्रम एवं नगर में पथ संचलन किया गया। वक्ताओं ने शताब्दी वर्ष पर पंच परिवर्तन से संस्कृतिक व अनुशासित समाज के निर्माण की बात कही तो पथ संचलन से गणवेश धारी स्वयंसेवकों के कदम तालों ने एकता व अनुशासन का संदेश दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य वक्ता प्रान्त कार्यवाह राजकुमार ने कहा कि वर्ष 1925 में लगा संघ रूपी व्रक्ष आज विराट स्वरूप में स्थापित हो चुका है। जो हिन्दू समाज को संगठित एव संरक्षित कर राष्ट्र के उन्नयन विकास के लिये कार्यरत है। संघ का कार्य समाज को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि संघ निरंतर समाज में बदलाव लाने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने स्वदेशी, स्वधर्म और स्वराज की महत्ता पर प्रकाश डाला तो पर्यावरण संरक्षण की बात भी कही। घोष की धुन पर स्वयंसेवकों ने व्यायाम योग और तिष्ठ योग का प्रदर्शन किया। इसके उपरांत नगर में पथ संचलन किया गया। पथ संचलन का नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला प्रचारक रवि, नगर प्रचारक तुलसीदास, विभाग शरीरिक प्रमुख धीरज, सह जिला कार्यवाह प्रदीप, नगर संघचालक प्रवीण, नगर सह संघचालक मनोज, नगर कार्यवाह अवधेश, अखिल, खंड कार्यवाह पंकज, शिवसिंह खंड संघचालक शिव कुमार गांधी, सह संघचालक मनोज महेश्वरी, हसायन खंड कार्यवाह नवनीत, हसायन नगर संघचालक संदीप, पुरदिलनगर संघचालक राधेश्याम, राजीव, प्रशांत, सिकंदराराव विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, कवि शिवकुमार, ललित मोहन, मोहित राजपूत, केशव, अंश, कुनाल, देव, सारांश, अभिनव, पार्थ आदि स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।