सिकंदराराव। महान समाज सुधारक, मानवता के प्रहरी, शिक्षा एवं स्वच्छता अभियान के प्रेरणास्रोत संत गाडगे बाबा जी की जयंती के अवसर पर आज सिकंदराराव स्थित कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी में डा राकेश सिह राना ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर डा राकेश सिह राना ने कहा कि सामाजिक उत्थान एवं समाज की कुरीतियों को दूर करने में संत गाडगे बाबा जी की भूमिका अतुलनीय रही है। महान समाज सुधारक, संत गाडगे बाबा जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि श्रद्धांजलि। उन्होंने अपने पूरे जीवन में समाज में फैली कुरीतियों, अंधविश्वास और छुआछूत के खिलाफ आवाज उठाई। गाडगे बाबा ने निःस्वार्थ सेवा, स्वच्छता और शिक्षा के प्रचार में अपना जीवन समर्पित कर दिया।
उनकी शिक्षा आज भी हमें समाज सेवा और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। "सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है" – इस मूल मंत्र के साथ गाडगे बाबा का जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणा है। आइए, उनके विचारों को अपनाकर एक समतावादी और शिक्षा, स्वच्छ समाज के निर्माण में योगदान दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र सिंह दिवाकर ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूरजपाल दिवाकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राम सिंह दिवाकर, भंवर पाल दिवाकर, रामवीर सिंह दिवाकर, अनिल दिवाकर प्रधान, अनिल दिवाकर, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरेंद्र दिवाकर, राजवीर दिवाकर पूर्व प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।