वृद्ध आश्रम में पुलिस कप्तान ने वृद्धो को फल, मिष्ठान व उपहार के साथ बांटे कंबल

हाथरस/चंदपा। रहमतें सिर्फ उन्हीं पर बरसती है । जिनके दामन में बुजुर्गो की दुआ होती है। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना चंदपा क्षेत्रांतर्गत वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनो को कंबल, साड़ी, फल,मिष्ठान व उपहार भेंट कर उनके साथ कुछ सुखद पल व्यतीत किये। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा थाना चन्दपा क्षेत्रान्तर्गत स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर उनके स्वास्थ्य समस्याओ के संबंध में वार्ता कर कंबल,फल,मिष्ठान व उपहार भेंट कर बुर्जुगो से बातचीत की गयी । पुलिस अधीक्षक द्वारा वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ समय बिताया, उनकी समस्याओं को सुना।


पुलिस अधीक्षक द्वारा वृद्धाश्रम के कर्मचारियों की सराहना की और कहा कि ये लोग वृद्धजनों की देखभाल में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है ।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने वृद्धजनों को कंबल वितरित किए ताकि सर्दी के मौसम में उन्हें कोई परेशानी न हो । इसके अलावा महिलाओं को साड़ी तथा उन्हें ताजे फल और मिठाई भी दी गई, ताकि उनका स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति दोनों ही बेहतर रहें। वृद्ध महिलाओ को साडी,कंबल,लइया,गुड,चना का पैकेट तथा वृद्ध पुरुषो को लोई/शॉल, कंबल,लइया,गुड,चना का पैकेट वितरित किये गये । इस पहल से न केवल वृद्धजनों को राहत मिली, बल्कि समाज के अन्य वर्गों में भी यह संदेश गया कि हम सबको अपने बुजुर्गों का आदर और देखभाल करनी चाहिए।वृद्धाश्रम के प्रमुख द्वारा पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन बुजुर्गों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इससे उनका मनोबल और उत्साह दोनों बढ़ेगा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक  के प्रयासों की सराहना की और इस तरह की पहलों को नियमित रूप से आयोजित करने का सुझाव भी दिया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार , प्रभारी निरीक्षक चंदपा व अन्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। आयोजन का समापन वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी और संतोष के साथ हुआ, जो पुलिस अधीक्षक की इस पहल को एक सराहनीय कार्य मानते हैं।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1