लोन दिलाने के नाम पर महिला से हजारों ठगे

सासनी। न्यू बिजलीघर कालोनी सासनी में एक महिला से एक युवक ने लोन दिलाने का झांसा देकर हजारों रूपये ठग लिए। जिसकी शिकायत पीडित महिला ने कोतवाली सासनी में पुलिस से की है। कोतवाली में पुलिस से शिकायत करते हुए न्यू बिजलीघर कालोनी निवासी श्रीमती मंजू पत्नी गंगाराम ने कहा है कि अगस्त में लोन दिलाने के नाम पर पास के ही गांव के नामजद ने उससे पंद्रह हजार रूपये नगद एवं नौ चैक केनरा बैंक के लिए थे। जिसमें एक चैक जो पांच हजार रूपये का था उसे नामजद ने क्लियर करा लिया है। पांच माह बीत जाने के बाद भी उसे लोन नहीं मिली है। और न ही नामजद ने पैसे वापस किए हैं। जब भी वह पैसे मांगती है तो धमकी देता है, तथा रात में शराब पीकर फोन पर अभद्र भाषा में बात करता है। पीडिता ने पुलिस को नामजद का मोबाइल नंबर भी दिया है। तथा नामजद से अपने रूपये वापस दिलाने की मांग की है।


Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1