हाथरस। लेखपाल संघ की सादाबाद इकाई ने झूठा फंसाए जाने की नीयत से साधारण शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन, विजिलेंस टीम द्वारा जबरन ट्रैप की कार्रवाई पर रोक लगाए जाने को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में संघ ने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है जिसका सम्बन्ध जनता से सीधे होता है। जनता की भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओं से सम्बन्धित संदर्भ निस्तारण हेतु लेखपाल के पास ही आते हैं। दो पक्षों के विवाद के निस्तारण सम्बन्धी की गयी कार्रवाई से किसी एक पक्ष का असंतुष्ट होना स्वाभाविक है। ऐसे में असंतुष्ट पक्ष लेखपाल को क्षेत्रीय राजनीति में घसीटते है। साथ ही लेखपालों को साजिश के तहत एंटी करप्शन, विजिलेंस टीम द्वारा झूठी शिकायत के आधार पर पकड़वाने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। इस प्रकार की घटनाएं प्रदेश के विभिन्न जिलों में देखी गई हैं। इन मामलों में गिरफ्तार कर्मी और उसके परिवार का भविष्य बर्बाद हो जाता है जिसकी क्षतिपूर्ति संभव नहीं है। संघ ने मुख्यमंत्री से एंटी करप्शन, विजिलेंस विभाग को विस्तृत दिशा निर्देश जारी करने तथा जनपद लखनऊ में सम्बन्धित सर्तकता अधिष्ठान के कर्मचारी एवं रिश्तेदारों के अवैध कब्जे एवं अवैध प्लाटिंग की जांच करवाकर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।
लेखपालों ने किया गाजीपुर में लेखपाल को झूठा फंसाने का विरोध
जयहिंद मीडिया नेटवर्क
0
Premium By
Raushan Design With
Shroff Templates
जयहिंद मीडिया नेटवर्क
हाथरस लाइव डोट कोम जय हिन्द मीडिया नेटवर्क का आनलाइन हिन्दी न्यूज बेव चैनल है।
एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।