सासनी। कोतवाली सासनी पुलिस ने पुलिस कप्तान चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार तथा एएसपी अशोक कुमार सिंह एवं सीओ योगेन्द्र कृष्ण नारायण के निर्देशन में फरार एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत एक दहेज हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह के आदेशानुसार वह क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वाहन चैकिंग में मामूर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव छौंडा का दहेज हत्यारोपी अपने गांव में मौजूद है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक ने गांव छौंडा की ओर मय हमराह और पुलिस फोर्स के कूच कर दिया। जहां पुलिस ने दहेज हत्या के मुकदमे अरोपी को गिरफ्तार कर दर्ज अभियोग के आधार पर आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेजा है। पुलिस ने गिरफ्तार किए अरोपी का नाम फरदीन पुत्र नसरूद्दीन निवासी छौडा बताया है। अरोपी को गिरफ्तार करने टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह मय टीम के मौजूद थे।
पुलिस ने दहेज हत्यारोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जयहिंद मीडिया नेटवर्क
0
Premium By
Raushan Design With
Shroff Templates
जयहिंद मीडिया नेटवर्क
हाथरस लाइव डोट कोम जय हिन्द मीडिया नेटवर्क का आनलाइन हिन्दी न्यूज बेव चैनल है।
एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।