हाथरस। शहर में जिओ फाइबर के मैनेजर का अपहरण हो जाने और फिरौती में 20 लाख रुपए मांगे जाने की खबर से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार मैनेजर की रिहाई के लिए दिल्ली के कुख्यात टिल्लू ताजपुरिया के नाम से 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है। पुलिस द्वारा मैनेजर की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद पुलिस मैनेजर की तलाश में जुटी है। बता दें कि हाथरस के नवल नगर निवासी स्वीटी भारद्वाज ने 2 जनवरी को हाथरस गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे घटना घटित हुई। जानकारी के अनुसार स्वीटी भारद्वाज के पति अभिनव भारद्वाज हाथरस में जिओ फाइबर में मैनेजर है वह 1 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे सिकंदराराव में जाने की कह कर गए थे। देर रात तक जब वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। अगले दिन 2 जनवरी को अभिनव भारद्वाज की पत्नी स्वीटी भारद्वाज ने हाथरस गेट थाने में पति के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं मैनेजर अभिनव भारद्वाज के घर वाले मीडिया से बात करने से परहेज़ कर रहे हैं।
जिओ फाइबर के मैनेजर के अपहरण और फिरौती में 20 लाख रुपए की मांग से मचा हड़कंप
जयहिंद मीडिया नेटवर्क
0
Premium By
Raushan Design With
Shroff Templates
जयहिंद मीडिया नेटवर्क
हाथरस लाइव डोट कोम जय हिन्द मीडिया नेटवर्क का आनलाइन हिन्दी न्यूज बेव चैनल है।
एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।