बारिश ने फीकी की मेला श्री दाऊजी महाराज की रौनक, दुकानदारों को हो रहा घाटा, नही पहुंच रहे लोग

हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज में इस बार बारिश के चलते काफी प्रभावित हुआ है। पहले दो दिन की बारिश ने मेले के कई कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया। जिससे कई दुकानदार मेले से लौट गए। बारिश ने मेला स्थल पर कीचड़ कर दिया है जिसके कारण लोगों की संख्या में भारी कमी आई है। प्रशासन में मेला स्थल के आने वाली रास्तों पर वेरिकेडिग लगा रखी है। जिसका विरोध दुकानदार कर रहे हैं।


उनका कहना है कि इस स्थिति के कारण मेले में भीड़ नहीं आ रही है। कई दुकानदार हाथ पैर हाथ रख कर बैठे हैं और उन्हें इस बार मेला फीका लग रहा है। हर साल लाखों लोग इस मेले में आते थे। लेकिन इस बार दुकानदारों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। उन्होंने लाखो रुपए खर्च करके अपनी दुकान लगाई है फिर भी उन्हें घाटा हो रहा है। कुछ दुकानदार तो मेले से चले भी गए। वही एक दुकानदार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की बारिश के कारण उसकी दुकान पर एक पेड़ गिर गया। जिससे उसे काफी नुकसान हुआ। लेकिन कोई अधिकारी और न ही कोई कर्मचारी उसकी मदद के लिए आया। यदि यह स्थिति बनी रही तो उन्हे भारी नुकसान होगा।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने