कलश यात्रा निकालकर भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

हाथरस। गोपाल धाम में भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। भागवत कथा के शुभारंभ से पहले शहर के प्रमुख बाजारों में से होकर काफी बड़ी कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा पर जगह जगह पुष्प वर्षा की गई तथा भागवत आचार्य प0 सुरेंद्र नाथ चतुर्वेदी का भी जगह-जगह स्वागत किया गया। यह कलश यात्रा गोपाल धाम से निकली गई। कलश यात्रा शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए भागवत कथा स्थल गोपाल धाम पर समाप्त हुई। इस मौके पर पूजा अर्चना हुई। लोगों ने जयकारे लगाए। कलश यात्रा में काफी महिलाएं और युवतियां अपने सिर पर कलश लेकर चल रहीं थीं। कलश यात्रा में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।


भागवत कथा 26 सितम्बर तक चलेगी कथा कलश यात्रा और भागवत को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला। इसके बाद भागवताचार्य जी ने पहले दिन कथा प्रारम्भ की। भागवत कथा में उन्होंने विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया। कथा के दौरान पूरा वातावरण भक्ति से ओत-प्रोत नजर आया। यह भागवत कथा 26 सितम्बर तक चलेगी। इसे लेकर काफी उत्साह है। भागवत कथा स्थल पर काफी भीड़ जुड़ रही है। 27 सितंबर को भंडारे के साथ इस धार्मिक आयोजन का समापन होगा।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने