सुसायकलां और लुटसान से पकडे अवैध खनन करते टैक्टर और जेसीबी

सासनी। प्रशासनिक अधिकारियों ने मय पुलिस फोर्स के छापेमारी कर गांव सुसायत कलां और लुटसान से अवैध खनन करते जेसीबी और ट्रैक्टर को पकडा है। जिसे प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।


शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव सुसायत कलां में अवैध खनन हो रहा था। इसकी सूचना जैसे ही एसडीएम लवगीत कौर को मिली तो उन्होंने सूचना को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल धर्मवीर सिंह तथा पुलिस फोर्स को गांव सुसायत मौके पर भेजा। जहां पुलिस को देखकर टैक्टर चालक मौके से भाग गया। लेखपाल और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से मौके पर मिट्टी भरी हुई ट्राॅली ट्रैक्टर मिला जिसे पुलिस चौकी श्री हनुमानजी पर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

वहीं दूसरी ओर गांव लुटसान में भी अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी पकडी है। जिसका चालक पुलिस को देखकर भाग जाने में कामयाब हो गया। पुलिस ने टैक्टर और जेसीबी संचालकों के लिखाफ आवश्यक कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार शेरुद्दीन पुत्र ताजुद्दीन हारुन पुत्र ताजुद्दीन के जेसीबी, टैक्टर ट्राॅली, और डंपर क्षेत्रीय लेखपाल ने पुलिस के सुपुर्द किया है।


Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1