सासनी में किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर पीएम, सीएम और डीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सासनी। भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट के किसानों एवं यूनियन के पदाधिकारियों ने तहसील परिसर के बाहर एक दिवसीय आंशिक धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्रीत्र, मुख्यमंत्री, तथा विद्युत मंत्री और जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। जिसमें अपनी समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निस्तारण की मांग की है। शनिवार को  भारतीय किसान यूनियन के सेवानिवृत सूबेदार मेजर श्रीपाल सिंह की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने एसडीएम लवगीत कौर को अपना ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि किसानों की ज्वलन्त समस्याओं को हल कराने हेतु वह कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। मगर उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


किसानों ने ज्ञापन में कहा है कि किसानों की कृषि भूमि मे उनके गाटा की नकल अलग अलग का कानून बनाकर नकल में खर्च बढा दिया है। अता खाते में जितने गाटा संख्या हैं सबकी एक खतौनी  का पुराना कानून लागू किया जाए। अग्निपथ भर्ती पूर्ण कालिक की जाए और बेली भर्ती में अलीगढ़ जिला को शामिल किया जाए। किसानों ने ज्ञापन में कहा है कि आवारा गोवंश नीलगाय जंगली सूअर, से फसलों की रक्षा हेतु कदम उठाए जायें जिससे आवारा पशुओं के कारण होने वाली किसानो की मौत को रोका जा सके। किसानों की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूलय पर सरकारी खरीद का कानून बनाया जाए तथा गरीबों की पेंशन तीन हजार रूपये प्रतिमाह की जाए। इस दौरान चैधरी हरपाल सिंह, बीना पौरूष, ठा. विनोद पुढीर, प्रदीप उपाध्याय, राजकुमार, उमाशंकर बांगड, श्रीपाल सिंह, वीरेन्द्र सिंह, जयपाल सिंह, बीके सिंह, सुरेश चंद्र, गिर्राज सिंह, ओमप्रकाश, सपना चैधरी, महेन्द्र सिंह, धमेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे। 

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1