आतिशबाजी के जखीरे में आग लगने से हुआ विस्फोट

हाथरस। शहर में दीपावली का पर्व नजदीक आते ही अवैध आतिशबाजी का कारोबार शुरू हो गया है। प्रशासन ने आतिशबाजी बिक्री के स्थल चयनित कर दिए हैं लेकिन अवैध कारोबारियों ने अभी से अपने घरों में आतिशबाजी एकत्रित करनी शुरू कर दी है। इसी के चलते आज नेहरू बंबा स्थित गंगा धाम कॉलोनी में एक मकान में रखे आतिशबाजी के एक अवैध जखीरे में आग लग गई और उसके बाद विस्फोट होने लगे। घटना से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप मच गया और मौके पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंच गए। वहीं एक व्यक्ति भी झुलस कर घायल हो गया।


     बताते हैं कोतवाली सदर क्षेत्र के नेहरोई  स्थित गंगा धाम कॉलोनी में आज एक मकान में रखे हुए  पटाखों के जखीरे में अचानक  विस्फोट हो गया और विस्फोट इतनी तेज हुआ कि मकान की छत और दीवार उड़ गई और जंगले नीचे उखड़ कर आ गिरे। आसपास के घरों के शीशे भी चटक गए। मौके पर अफरा तफरी मच गई। मकान के अंदर आग लग गई। कुछ लोगों ने इसकी जानकारी फायर स्टेशन और कोतवाली पुलिस को दे दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर तत्काल पहुंच कर आग पर काबू पाया। उक्त मकान अनिल सिसोदिया का बताया जाता है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।          

घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया और पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अनिल सिसोदिया ने बताया कि वह आतिशबाजी का काम करता है और सादाबाद से आतिशबाजी बिक्री के लिए लाया था। उसकी आतिशबाजी जब छत पर सूख रही थी तब यह आग लगी है। पुलिस द्वारा मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।  
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी ने मामले को लेकर छानबीन की। अग्निशमन अधिकारी आर. वाजपेई ने बताया कि  अभी तक इस व्यक्ति पर कोई लाइसेंस नहीं मिला है। अभी मामले को लेकर जांच की जा रही है। नोटिस देकर आगे की कार्यवाही की जाएगी। घटना की सूचना पाकर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, सीओ सिटी सुरेंद्र सिंह, कोतवाली प्रभारी विमल कुमार आदि पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1