नगर पालिका परिषद के सभासदों की बैठक हुई आयोजित, सुंदरम शर्मा को चुना सभासद दल का अध्यक्ष

हाथरस। नगर पालिका परिषद के सभासदों की आज मथुरा रोड स्थित श्याम सागर बगीची पर बैठक आयोजित की गई । जिसमें  सभासदों द्वारा सभासद दल के अध्यक्ष को लेकर चर्चा करते हुए बार्ड संख्या 25 के सभासद सुंदरम शर्मा को सर्वसम्मति से सभासद दल का अध्यक्ष चुना गया और सुंदरम शर्मा के अध्यक्ष चुने जाने पर सभासदों द्वारा उनका फूल मालाओं से लादकर एवं पगड़ी पहना कर जोरदार स्वागत भी किया गया।


         

सभासद सुंदरम शर्मा को अध्यक्ष चुनने व समर्थन देने वाले सभासदों में श्रीमती बीना जैन, श्रीमती रचना गोयल, क्षमा शर्मा, अनुपमा शर्मा, बिमलेश चैधरी, श्रद्धा कुमारी, रामजीलाल वर्मा, अंकित शर्मा, काव्य वाष््र्णेय , दिनेश सिंह, अनुराधा दिवाकर, अतुल चैधरी, धर्मेंद्र कुमार, कृष्ण गोपाल, धर्मेंद्र पिप्पल, राकेश कुमार, दिनेश उपाध्याय, हिमांशु कौशिक, शाहरुख अब्बासी, अजय राज, अभिषेक राज, सूरज माहौर, नवीन सबलोक, मनीष अग्रवाल पीपा, सुनील अग्निहोत्री सहित 26 सभासद शामिल थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1