हाथरस। कॉस्मेटिक दुकान व गोदाम पर काम करने वाले कर्मचारी अपने मालिक के पीठ पीछे पिछले कई महीनों से लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद जब उन्हें मौके पर पकड़ा गया तो आरोपी अपने मालिक को ही देख लेने की धमकी देते हुए माल सहित फरार हो गए और घटना की रिपोर्ट पीड़ित मलिक ने कोतवाली में दर्ज कराई है।
कोतवाली सदर क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी पंजाबी क्वार्टर निवासी नितिन गुलाटी पुत्र राजेंद्र गुलाटी ने कोतवाली सदर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उनकी रामनगर कॉलोनी में ही गुरु कृपा कॉस्मेटिक्स के नाम से दुकान व गोदाम है और उनकी दुकान पर नामजद तीन युवक पिछले 6-7 वर्षों से काम कर रहे थे तथा उक्त कर्मचारियों का कार्य सामान निकालना व पैक करना आदि था। रिपोर्ट में कहा गया है कि उसने एक कर्मचारी अनिल राठौड को 6 माह पूर्व निकाल दिया था तथा उक्त कर्मचारियों ने उसकी दुकान व गोदाम से पिछले करीब 12 से 18 माह के लगभग से चोरी कर रहे थे और गत 26 अक्टूबर को उक्त नामजद अनिल राठौड़ उसकी दुकान व गोदाम के पीछे वाले गेट से उक्त तीनों लोग सेनेटरी पैड व डियो आदि के कार्टून टेंपो में लोड कर रहे थे, तभी उसने उन्हें देख लिया तो उक्त लोग टेंपो में बैठकर सामान लादकर ले जाने लगे और जब उसने उन्हें टोका तो उक्त लोग उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित दुकानदार का कहना है कि उसने उन्हें काफी तलाशा लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। रिपोर्ट में अमन पुत्र गुड्डा, अरमान पुत्र चांद निवासीगण बालापट्टी तथा अनिल राठौड़ पुत्र गोपाल निवासी कांशीराम कॉलोनी को नामजद किया गया है। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली पुलिस से उक्त लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कड़ी कार्यवाही की मांग की ळें
एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।