हाथरस। थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग में जिला कारागार अलीगढ़ में निरूद्ध आरोपी को पुलिस कस्टडी रिमांड (पी.सी.आर.) पर लेकर उसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर किया बरामद है। थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास अभियोग में जिला कारागार अलीगढ में निरूद्ध आरोपी सनी उर्फ गगन गौस्वामी पुत्र विनोद कुमार निवासी गढ़ी जैनी ने 27 अक्टूबर को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जिला कारागार अलीगढ़ में निरूद्ध है।
पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा वह एक खोखा कारतूस बरामद किया है। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक शमीम अहमद, एसआई नरेन्द्र पाल सिहं, है.का. जयप्रकाश , सिपाही कपिल कुमार शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।