हाथरस। सियार के हमले से घायल एक किशोर की उपचार के दौरान मौत हो जाने से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है। किशोर को रेबीज का असर आ गया था। उसकी मौत के बाद परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है थाना हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव बाण अब्दुलहर्दपुर निवासी करीब 17 वर्षीय टीकाराम पुत्र प्रेमपाल पर गत 6 अक्टूबर की रात को खेत में काम करते समय उस पर अचानक एक जंगली सियार ने हमला कर दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और घायल किशोर को परिजनों द्वारा तत्काल उपचार हेतु चिकित्सकों के पास ले जाया गया था लेकिन बाद में टीकाराम की तबीयत बिगड़ गई। उस पर रेबीज का असर आ गया। उसे एआरबी भी लगाया गया लेकिन उसकी तबीयत में सुधर नहीं हुआ और जब हालत ज्यादा बिगड़ गई तो उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसकी हालत नाजुक देखकर उसे वापस घर भेज दिया गया। इसके बाद यहां से भी परिवार के लोग उसे वापस लौटा कर ले गए। उन्होंने फिर उसका निजी उपचार कराया। इस दौरान टीकाराम की मौत हो गई।घटना के बाद किशोर के घर पर कोहराम मच गया है। परिवार के लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली हसायन पुलिस को दी। मौके पर हसायन कोतवाली पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक किशोर टीकाराम का परिवार खेतों में मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है।
एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।