मुरसान क्षेत्र में आबकारी टीम ने मदिरा की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

मुरसान। जनपद में अवैध शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन/भंडारण, अपमिश्रण के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी के पर्यवेक्षण तथा जिला आबकारी अधिकारी कृष्ण मोहन के नेतृत्व में जनपद में आबकारी टीम द्वारा थाना मुरसान अंतर्गत कोटा, कपूरा, महामौनी, बामनोई, कंचना, करील, जैतपुर, मुरसान कस्बा आदि क्षेत्रों में दबिश दी गई । साथ ही उक्त क्षेत्र में स्थित आबकारी दुकानों पर टेस्ट परचेसिंग करते हुए औचक निरीक्षण किया गया तथा अनुज्ञापियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए।इसके अतिरिक्त उक्त क्षेत्रों में स्थित विभिन्न ढाबों/होटलों, परचून की दुकानों की सघन तलाशी भी ली गई तथा कंचना फाटक पर वाहनों की सघन चेकिंग भी की गई।


इस दौरान लोगों को अवैध एवं जहरीली शराब का सेवन न करने के लिए जागरूक किया गया तथा किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा की जानकारी होने पर तुरंत आबकारी विभाग को सूचित करने के लिए कहा गया. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा। कार्यवाही के दौरान आबकारी निरीक्षक सदर क्षितिज कुमार मय आबकारी स्टॉफ उपस्थित रहे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1