सिकंदराराव। कोतवाली क्षेत्र के गांव नरहरपुर दोस्तपुर में पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट करके आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया है।
गांव नरहरपुर दोस्तपुर में पूर्व में दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसके चलते आरोपी रंजिश मानने लगे और शुक्रवार की रात्रि रंजिश के चलते आरोपियों ने दूसरे पक्ष के लोगों को घर में घुसकर घेर लिया और मारपीट की। जिससे हेमंत कुमार पुत्र हरवीर सिंह, कमलेश देवी पत्नी सुखबीर सिंह, अर्जुन पुत्र सुखबीर सिंह , सुमित पुत्र सुखबीर सिंह एवं सुखबीर सिंह पुत्र बलबीर सिंह घायल हो गए। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई । पुलिस ने घायलों का मैडीकल परीक्षण कराया है।
एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।