वाहन चालकों को समझाए यातायात नियम, वाहनों की चैकिंग

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा “यातायात माह” के तहत ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा. अन्य वाहन चालक, दुकानदारों ,पैदल यात्रियों तथा आम जनमानस को पेम्पलेट वितरण कर जागरुक किया गया।

पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात  हिमांशु माथुर द्वारा “यातायात माह” के तहत विभिन्न चैराहों, तिराहों पर ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा. अन्य वाहन चालक दुकानदारों, पैदल यात्रियों तथा आम जनमानस को पेम्पलेट का वितरण कर यातायात नियमों का पालन  किये जाने हेतु जागरुक किया गया

तथा सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। इस दौरान ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा. अन्य वाहन चालक को बताया गया कि हादसों में मृत्यु दर बढ़ रही है। इसको रोकने के लिए हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि यातायात नियमों का पालन करें। दो पहिया वाहन चालक हैलमेट लगाकर और चार पहिया चालक सेफ्टी बैल्ट लगाकर वाहन ड्राइव करें । वाहन को उचित स्थान पर पार्क करें और वाहन संबंधी सभी पेपर रखे। टैम्पों चालक ओवर लोड सवारियां न भरें । भीड़ वाले क्षेत्र में वाहन को निर्धारित गति में चलायें, नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें, स्टंट बाइकिंग से बचें, वाहनों में काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें, मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें, गलत दिशा में न चलें तथा दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठायें। दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी तथा लोग सुरक्षित रहेंगे। साथ ही बताया कि यातायात माह मनाने का उद्देश्य जनता में जागरूकता पैदा करना है।  

यातायात पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत तालाब चैराहे पर चैकिंग अभियान चलाकर जातिसूचक शब्द लिखे वाहन, कालीफिल्म, लाल नीली बत्ती, मोडीफाइड साइलेंसर, साइरन, प्रेशर हार्न, ओवर लोड वाहन, बिना हेलमेट, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी आदि वाहनों की चैकिंग की गई।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1