सिकंदराराव। भाजपा कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता के साथ दर्जनों आतिशबाजी विक्रेता स्थान परिवर्तन को लेकर तहसीलदार सुशील कुमार से मिले और ज्ञापन देकर स्थान परिवर्तन रोकने की मांग की। इस अवसर पर पंकज गुप्ता ने बताया पूर्व में पिछले कई सालों से नगर पालिका क्रीडा स्थल में लगातार आतिशबाजी की दुकान लगाकर आतिशबाजी बेची जाती हैं। परंतु इस बार इस स्थान परिवर्तन कर ईदगाह रोड स्थित मिनिमाइज ग्राउंड में लगाने की सूचना दी गई है। परंतु ईदगाह रोड नुमाइश ग्राउंड के सामने एक गैस एजेंसी है और दाएं बाएं लकड़ी की टाल एवं अस्पताल है जोकि आतिशबाजी बिक्री हेतु उचित जगह नहीं है ।
इस अवसर पर पंकज गुप्ता, बीजेपी कोषाध्यक्ष, अजीत सिंह, दीपक कुमार, मनोज कुमार, रवि कुमार, निहाल, शरद कुमार, कपिल कुमार, अजय कुमार, रामप्रसाद , अभिषेक , आकाश , राजकुमार , साहब सिंह, आजम, सल्लू , दिनेश कुमार, जितेंद्र कुमार, निहालउद्दीन, आकाश, आदि आतिशबाजी विक्रेता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।