भैंस चोरों के आतंक से लोग परेशान, बैखौफ भैंस चोर रोजाना घटनाओं को दे रहे अंजाम

सिकंदराराव। कोतवाली क्षेत्र में भैंस चोरों के आतंक से लोग परेशान हैं। रोजाना भैंस चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। और पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी नजर आ रही है। क्षेत्र के गांव मऊ में लगातार भैंस चोरी की घटनाएं हो रही हैं पिछले 8-10 दिनों में लगातार तीन चार घटनाएं देखने को मिली हैं जिससे लोगों की रातों की नींद उड़ गई है। लोग रात रात भर जागने को मजबूर हैं।


पिछले दिनों गांव के अवधेश पुत्र चंद्रपाल की दो भैंस को बैखौफ चोर चोरी कर ले गए तो वहीं उसके बाद कमलेश पुत्र इंदल सिंह की एक भैंस को भी चोर खोल कर ले गए। बेखौफ चोरों के द्वारा भैंस चोरी का यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है और बीती रात फिर गांव में भैंस चोरों ने धावा बोला और सत्यपाल पुत्र कुंवरपाल के घर पर बंधी भैंस को चुराने आ गए। परिवार के लोगों के जागने पर शोर गुल मचाने पर गांव में जगार हो गई और बिना घटना को अंजाम दिए चोर भाग गए। लगातार हो रहीं भैंस चोरी की घटनाओं से ग्रामीण परेशान हैं और वह अपने पशुओं की रखवाली के लिए रात रात भर जागने को मजबूर हैं।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1