4 नवम्बर तथा 5 नवम्बर को बी.एल.ओ. अपने-अपने मतदेय स्थल पर रहेंगे मौजूद

हाथरस। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ के निर्देशानुसार 1 जनवरी  के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक चलेगा। जिसमें मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में परिवर्धन/अपमार्जन/संशोधन करा सकते है। इसके अतिरिक्त 4 नवम्बर तथा 5 नवम्बर को समस्त बी.एल.ओ. अपने-अपने मतदेय स्थल पर प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक उपस्थित रहेंगे। जिनकी उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वह अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर अपना नाम मतदाता सूची में फार्म-6 भरकर सम्मिलित करा सकते हैं तथा जिनको अपने मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार का संशोधन कराना है तो वह भी अपने मतदान केन्द्र पर सम्बन्धित बी.एल.ओ. द्वारा फार्म-8 भरकर करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप अपना फार्म-6, फार्म-7, फार्म-8 ऑनलाइन कर सकते हैं। आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम देखने के लिए निम्न प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी हैं।


Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1