हाथरस। मुरसान गेट स्थित ईदगाह पर आज सुबह ई-उल-जुहा (बकरीद) की नमाज भारी सादगी से अता की गई और इस मौके पर जहां अमन चैन की दुआयें की गईं वहीं प्रशासनिक अधिकारियों व विभिन्न दलों के नेताओं द्वारा भी मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर मुबारकवाद दी गई।
मुरसान गेट स्थित ईदगाह पर ईद-उल-जुहा की नमाज सुबह 8 बजे अता करायी गई। ईद की नमाज शहर मुफ्ती इमरान कासमी द्वारा अता करायी जबकि मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी, सेक्रेटी कुर्बान अली शहजादा, कमर अहमद, चमन बाबू व बाबर खान द्वारा तकरीरें पेश की गईं। इस मौके पर हजारों हाथ अल्लाह के सजदे में उठे और देश में अमन-चैन, शांति, आपसी भाईचारा बढाने व सभी को बरकत देने की दुआयें कीं।
इस मौके पर ईदगाह पर लगे बहुजन समाज पार्टी के शिविर पर विधायक गेंदालाल चैधरी, जिला पंचायत सदस्य व पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश देशमुख एड., मनोज सोनी, राजकुमार राजू, पंकज चैधरी, वीरी सिंह कर्दम, कमल कुमार कर्दम, अगम प्रिय सत्संगी, सरदार चम्मेल सिंह, डा. चन्द्रभान भारत, भगवान सिंह, ठाकुरदास, वरिष्ठ बसपा नेता मुकेश दीक्षित भट्टा वाले, ओंकार सिंह वर्मा आदि ने मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दी।
समाजवादी पार्टी के शिविर पर सपा शहराध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा बंटी भैया, विजय सिंह प्रेमी, डा. राधेश्याम रजक, शिवकुमार समाजवादी, अंकुर प्रेमी, हाजी फजलुर्रहमान, मुर्जीबुर्रहमान, जाकिर कुरैशी, यूसूफ मिस्त्री, मूलचन्द्र, अज्जू मियां, मोहन आदि ने ईद की गले मिलकर मुबारकवाद दी।
नगर पालिका परिषद के कैम्प पर जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस कप्तान डा. अजयपाल शर्मा, एसडीएम राकेश गुप्ता, सीओ सिटी प्रीति सिंह, ईओ बालकृष्ण कुम्हेरिया, सभासद मनीष अग्रवाल, सुरेश चैधरी आदि ने मुस्लिमों को ईद की मुबारकवाद दी।
इण्डियन विकास पार्टी के शिविर पर प्रदेश सचिव चै. फरमान राईन, बदन सिंह, शौकत मलिक, योगेन्द्रपाल बघेल, किशोर शर्मा, देवदत्त सारस्वत, आर.के. सिंह, दीपक पौरूष, लक्ष्मीनारायन दिवाकर, सोनल शर्मा, रजत अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, मोहित गुप्ता, सुमित वर्मा, विशाल शर्मा, चै. फरदीन राईन, चै. विशाल राईन, रवि मलिक आदि ने ईद की मुबारकवाद दी।
पीस पार्टी के शिविर पर जिलाध्यक्ष गुलाम मौहम्मद, जिया उल हसन, असलम, भगत सिंह कुशवाहा, नासिर भाई, यामीन कुरैशी, लाला पहलवान, अहमद अली, मा. रज्जाक, निजाम भाई, राजपाल ठेकेदार, विष्णु कुशवाहा आदि ने गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दी।
ईद के मौके पर पालिका प्रशासन द्वारा जहां साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम किये वहीं सुरक्षा व्यवस्था में कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

इस मौके पर ईदगाह पर लगे बहुजन समाज पार्टी के शिविर पर विधायक गेंदालाल चैधरी, जिला पंचायत सदस्य व पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश देशमुख एड., मनोज सोनी, राजकुमार राजू, पंकज चैधरी, वीरी सिंह कर्दम, कमल कुमार कर्दम, अगम प्रिय सत्संगी, सरदार चम्मेल सिंह, डा. चन्द्रभान भारत, भगवान सिंह, ठाकुरदास, वरिष्ठ बसपा नेता मुकेश दीक्षित भट्टा वाले, ओंकार सिंह वर्मा आदि ने मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दी।
समाजवादी पार्टी के शिविर पर सपा शहराध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा बंटी भैया, विजय सिंह प्रेमी, डा. राधेश्याम रजक, शिवकुमार समाजवादी, अंकुर प्रेमी, हाजी फजलुर्रहमान, मुर्जीबुर्रहमान, जाकिर कुरैशी, यूसूफ मिस्त्री, मूलचन्द्र, अज्जू मियां, मोहन आदि ने ईद की गले मिलकर मुबारकवाद दी।
नगर पालिका परिषद के कैम्प पर जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस कप्तान डा. अजयपाल शर्मा, एसडीएम राकेश गुप्ता, सीओ सिटी प्रीति सिंह, ईओ बालकृष्ण कुम्हेरिया, सभासद मनीष अग्रवाल, सुरेश चैधरी आदि ने मुस्लिमों को ईद की मुबारकवाद दी।
इण्डियन विकास पार्टी के शिविर पर प्रदेश सचिव चै. फरमान राईन, बदन सिंह, शौकत मलिक, योगेन्द्रपाल बघेल, किशोर शर्मा, देवदत्त सारस्वत, आर.के. सिंह, दीपक पौरूष, लक्ष्मीनारायन दिवाकर, सोनल शर्मा, रजत अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, मोहित गुप्ता, सुमित वर्मा, विशाल शर्मा, चै. फरदीन राईन, चै. विशाल राईन, रवि मलिक आदि ने ईद की मुबारकवाद दी।
पीस पार्टी के शिविर पर जिलाध्यक्ष गुलाम मौहम्मद, जिया उल हसन, असलम, भगत सिंह कुशवाहा, नासिर भाई, यामीन कुरैशी, लाला पहलवान, अहमद अली, मा. रज्जाक, निजाम भाई, राजपाल ठेकेदार, विष्णु कुशवाहा आदि ने गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दी।
ईद के मौके पर पालिका प्रशासन द्वारा जहां साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम किये वहीं सुरक्षा व्यवस्था में कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।